Pages

Pages

Pages - Menu

Pages - Menu

रविवार, 27 सितंबर 2009

इस्लाम में दिल की अहमियत

आज विश्व हदय दिवस है। इस मौके पर पेश है इस्लाम में दिल संबंधी दी गई कुछ हिदायतें-

अल्लाह का डर रखो। निसन्देह अल्लाह दिलों तक की बातें जानता है। कुरआन ५:७

जिसे अल्लाह सीधे रास्ते पर लाना चाहता है,उसका दिल ईश्वरीय आदेशों के लिए खोल देता है और जिसे पथभ्रष्ट करना चाहता है,उसके दिल को तंग कर देता है। कुरआन-६:१२५

ताकि जो लोग परलोक को नहीं मानते,उनके दिल शैतान की ओर झुके और वे उसे पसंद कर लें और जो कमाई उन्हें करनी है कर लें। कुरआन-६:११३

लोगों तुम्हारे पास तुम्हारे रब की ओर से नसीहत आ चुकी है,और दिलों की बीमारियों की दवा और आस्था रखने वालों के लिए मार्गदर्शन और दयालुता। कुरआन-१०:५७

अल्लाह जानता है जो कुछ तुम लोगों के दिलों में है और अल्लाह जानने वाला और सहनशील है। कुरआन-३३:५१

अल्लाह ही है जिसने ईमान वालों के दिलों को सुकून पहुंचाया ताकि उनका ईमान और बढ़ जाए। कुरआन-४८:४
जो दिलवाला है या कान लगाकर दिल से सुनता है, उसके लिए इन बातों में शिक्षा है। कुरआन-५०:३७

जो कोई अल्लाह पर ईमान लाए,वह उसके दिल को राह दिखा देगा। और अल्लाह हर चीज को भलीभाति जानता है। कुरआन-६४:११

सुन लो अल्लाह के स्मरण से ही दिलों को इत्मीनान हासिल होता है। कुरआन-१३:२८

दिल और हदीस
अल्लाह से बहुत ज्यादा दूर वे लोग हैं जो सख्त दिल वाले हैं। हदीस- तिर्मिजी

मुहम्मद सल्ल़ दुआ मांगते- ए दिलों को पलटने वाले अल्लाह, मेरे दिल को अपनी आज्ञापालन पर जमा दे। हदीस-हुसने हसीन

आप सल्ल ने दिलों पर लगी जंग और नापाकी को दूर करने का तरीका यह बताया-
मौत को अक्सर याद करो और कुरआन पढ़ते रहो। हदीस-बैहकी फी शिबउल ईमान
यतीम के सिर पर हाथ फेरा करो और दरिद्र को खाना खिलाया करो इससे तुम्हारा दिल नरम होगा। हदीस अहमद

जिस आदमी के दिल में जर्रा बराबर भी गुरूर और घमण्ड होगा,जन्नत में नहीं जाएगा। हदीस बुखारी