सुबहान अल्लाह! प्यारे नबी जिन्हें बचपन में ही अमीन यानी इमानदार कीउपाधि मिल गयी थी, उनका आफाकी और लासानी सदाक़त यानी सच्चाई का परचम आखिर फिर एक अमरीकी ने बुलंद किया.
मार्क शाफ्फेर न सिर्फ करोड़पति हैं बल्कि अमरीका के मशहूर वकील भी हैं.माशा अल्लाह अब मुसलमान हो गए हैं. सऊदी अरब में शनिवार,17 अक्तूबर 2009 को उन्होंने अपने इस्लाम स्वीकार करने की घोषणा की। मार्क सऊदी अरब में एक छुट्टी पर थे और उन्हों ने रियाद, आभा और जेद्दा जैसे कुछ प्रसिद्ध शहरों की सैर की।
Mark is a well-known millionaire and also a practiced lawyer in Los Angeles, specializing in cases of civil laws. The last big case he handled was the case of the famous American pop singer, Michael Jackson, a week before he passed away.
After Mark declared his Islamic faith, he had the chance to express his happiness in Al-Riyadh Newspaper saying: I could not express my feeling at this time but I am being reborn and my life has just started… then he added: I am very happy.
May Allah bless Mark and make him an obedient Muslim.
[आमीन]
आओ उस बात की तरफ़ जो हममे और तुममे एक जैसी है और वो ये कि हम सिर्फ़ एक रब की इबादत करें- क़ुरआन