आज से लगभग 14 महीने पहले मैनें आप लोगों को एक तोह्फ़ा दिया था। मैनें कुरआन का हिन्दी अनुवाद (तर्जुमा) एम.पी.थ्री. फ़ोर्मेट में आपके सबके सामने पेश किया था । उस अनुवाद की .mp3 फ़ाइल्स में एक परेशानी थी की उनकी Playlist अपने आप नहीं बनती थी उसको बनाने के लिये काफ़ी मेहनत करनी पडती थी और सबसे ज़्यादा परेशानी मोबाइल में इस्तेमाल करने में आती थी। अलग-अलग फ़ोल्डर से फ़ाइल्स को सलेक्ट करना होता था और फ़िर उसकी playlist बनती थी। इससे काफ़ी झुंझलाहट होती थी।
पुरे एक साल की मेहनत के बाद मैनें ये सारी परेशानियां दुर कर दी हैं। मैने इस अनुवाद को सात टुक्डों ZIP File की शक्ल मे इन्टरनेट पर अपलोड किया है। इन सातों टुकडॊं को आप यहा दिये गये लिन्क के द्वारा अपने कंप्युटर मे डाउनलोड कर ले। फिर इन्हे UNZIP कर के इन सब फ़ाइल्स को एक फ़ोल्डर में कापी करे और उसके बाद फ़ोल्डर में राइट क्लिक करके ARRANGE ICONS BY > NAME पर क्लिक करे
इसके बाद आसानी से सबको एक साथ सलेक्ट करे और आसानी से प्ले लिस्ट बना कर सुने, इस तरह से आप बिना किसी आयत और उसके अनुवाद को छोडे बगैर आसानी से पुरा कुरआन सुन और समझ सकते है। इस्मे पहले कुरआन की आयत की तिलावत कि गयी है फिर उसका अनुवाद किया गया है। इस तर्जुमे मे आयत नंबर नही दिया है क्यौंकी आयत नंबर देने के बाद ये एक सही सीरियल से आपके .MP3 Player कि Playlist मे नही चलेगा। इसीलिये इसे अलग नंबर दिये हुए है लेकिन जहां कोई नया पारा (अध्याय) या नयी सूरह शुरु हो रही है वहा - वहा उस पारा (अध्याय) सूरह का नाम दिया गया है।
यहां क्लिक करे और डाउनलोड पेज पर जायें
साभार :- इस्लाम और कुरआन
अल्लाह आप सबको कुरआन पढ कर और सुनकर, उसको समझने की और उस पर अमल करने की तौफ़िक अता फ़रमाये।
आमीन, सुम्मा आमीन
आओ उस बात की तरफ़ जो हममे और तुममे एक जैसी है और वो ये कि हम सिर्फ़ एक रब की इबादत करें- क़ुरआन