www.hamarianjuman.blogspot.com भारत की एक ग़ैर-मुनाफ़ा ब्लॉग है. इसकी स्थापना 07.07.2009 को की गयी थी. यह दुनियाँ की सबसे पहली हिन्दी भाषा में सामूहिक इस्लामिक ब्लॉग है जो भारत में दीन-ए-इस्लाम के अनुयायियों में इल्म को बढ़ावा देने और इस्लाम के पैग़ाम के ज़रिये आपस में मित्रता क़ायम करने व इस्लाम के खिलाफ़ फैलाए जा रहे झूठे प्रॉपगेंडों को समाप्त करने के उद्देश्य हेतु प्रयासरत है. दावते-इस्लाम और इस्लाम के वास्तविक स्वरुप और सोच को समाज के जन-जन तक पहुँचाने के लिए, इस्लाम के बारे में ग़ैर मुस्लिम में फैली ग़लतफ़हमियों और मुस्लिम में इस्लाम की कम जानकारी को बढ़ाने के नज़रिए से भी www.hamarianjuman.blogspot.com प्रयासरत है.
अगर आप इसमें शामिल होना चाहते है तो आपका स्वागत है. आप अपनी रचना/सुझाव swachchhsandesh@gmail.com पर भेज सकते हैं.
- सलीम ख़ान
संस्थापक